उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एएसएल मोटर्स में टाटा सफारी स्टिल्थ एडिशन (मेट ब्लैक) को लॉन्च किया गया. यह एसयूवी अपने शानदार बॉडी फिनिश, ब्लैक इंटीरियर और दमदार एक्सटीरियर के साथ आकर्षक लुक में पेश की गई है.
प्रीमियम फीचर्स और शानदार डिजाइन
इस नए एडिशन में लेदर सीट्स दी गई हैं, जो इसे प्रीमियम लुक और बेहतरीन कम्फर्ट प्रदान करती हैं. 19-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स इसके लुक को और निखारते हैं, साथ ही बेहतर रोड ग्रिप भी देते हैं.
स्मार्ट टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स
यह मॉडल आधुनिक तकनीक से लैस है, जिसमें स्मूद और इंटेलिजेंट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्ट व सेफ ड्राइविंग के लिए एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.
लॉन्चिंग के दौरान मौजूद गणमान्य
इस मौके पर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड के सेल्स जीएम सुमनदीप कौर, मैथिली समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।