उदितवाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर नगर निगम द्वारा 16 दिसंबर से 19 दिसंबर तक आदित्यपुर-01 और 02 क्षेत्र (वॉर्ड संख्या-11 से वॉर्ड संख्या-35) में टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की जाएगी. इसके लिए वॉर्ड स्तर पर पांच टीमों का गठन किया गया है.
पाईपलाइन मरम्मत के कारण जलापूर्ति में होगी बाधा
यह कदम मेसर्स जिन्दल द्वारा जलापूर्ति की मुख्य पाइपलाइन की मरम्मत कार्य के कारण उठाया गया है. पाइपलाइन मरम्मत के दौरान जलापूर्ति में कमी आ सकती है, जिससे आम जनता को असुविधा हो सकती है.
टीमों का गठन और जलापूर्ति की तैयारी
नगर निगम ने इस असुविधा को कम करने के लिए वॉर्ड स्तर पर पांच टीमों का गठन किया है, जो टैंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगी. इस व्यवस्था के तहत लोगों को किसी प्रकार की जल की कमी का सामना न करना पड़े, इसके लिए पूरी तैयारी की गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।