उदित वाणी, आदित्यपुर: नए पुलिस अधीक्षक के रुप में पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ. विमल कुमार आज पहली बार जियाडा भवन, आदित्यपुर पहुँचे तथा आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्यायें सुनी. पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक सप्ताह दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक जियाडा भवन स्थित कैम्प कार्यालय में बैठकर आम लोगों की फरियाद सुनने की बात कही है. और अगर किसी कारणवश गुरुवार को जियाडा भवन नहीं पहुँचे, तो शनिवार को जरुर जियाडा भवन में आम लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे. वहीं, पुलिस अधीक्षक की अनुपस्थिति में भी आम लोग जियाडा भवन स्थित उनके कैम्प कार्यालय में अपनी समस्या रख सकते हैं.
दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए पुलिस प्रशासन तैयारः डॉ. विमल
पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने बताया कि जिला पुलिस प्रशासन दुर्गा पूजा महोत्सव को शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस हेतु पुलिस अधीक्षक ने आज गूगल मीट के माध्यम से जिला के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर उनके साथ संबंधित थाना क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों का भौतिक सत्यापन से संबंधित जानकारी प्राप्त की. सभी पूजा कमिटियों को पूजा पंडाल के अन्दर और बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निदेश दिया गया है. वहीं, मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निदेश का अनुपालन करने को भी कहा गया है.
चिह्नित हुड़दंगियों के विरुद्ध की जा रही है 107 की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुर्गा पूजा महोत्सव को शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला भर के सभी थाना क्षेत्र के हुड़दंगियों को चिह्नित किया गया है तथा उनके विरुद्ध 107 की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आये अपराधियों की गतिविधियों के उपर भी नजर रखी जा रही है. जबकि कुछ चिह्नित अपराधियों को सूचीबद्ध कर उनके विरुद्ध तड़ीपार की कार्रवाई भी की जा रही है.
महिलाओं के लिए सुरक्षा हेतु तैनात होगी महिला पेट्रोलिंग टीम
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान महिलाओं की सुरक्षा हेतु महिला पेट्रोलिंग तैनात को किया जायेगा. वहीं, पूजा के दौरान भीड़-भाड़ वाले इलाके में चेन छिनतई करने वाले बदमाशों की धर-पकड़ हेतु सिविल ड्रेस में पुलिस बल के जवान भी मौजूद रहेंगे.
लहरिया कट वाले बाईक चालकों पर होगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने आदित्यपुर सहित जिला के सभी थाना क्षेत्र में लहरिया कट वाले बाईक चालकों को पकड़कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निदेश दिया है. वहीं, बाईक के साईलेंसर में पटाखे जैसी आवाज निकालने वालों के बाईक को जब्त कर जुर्माना लगाने का निदेश ट्रॉफिक थाना प्रभारी को दिया गया है.
क्यूआरटी सहित पर्याप्त संख्या में तैनात रहेंगे पुलिस बल
दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान सभी प्रमुख स्थानों पर क्यूआरटी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. वहीं, पूजा पंडालों में आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग को अलर्ट मोड पर रखा जायेगा, ताकि अग्निशमन वाहन तत्काल घटना स्थल तक पहुँच सके. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूजा के दौरान प्रशासन द्वारा तय मानक के अनुरुप हीं डीजे बजाये जायेंगे तथा सभी थाना प्रभारियों को इससे संबंधित दिशा निदेश दिया जा चुका है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।