उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित सुदिशा फाउंड्री में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर कंपनी की निदेशक श्रद्धा अग्रवाल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला श्रमिकों को सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की.
महिलाओं की शक्ति और योगदान को सराहा
महिला श्रमिकों को संबोधित करते हुए श्रद्धा अग्रवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं की उपलब्धियों और उनके अधिकारों को पहचानने का दिन है. यह अवसर हमें याद दिलाता है कि महिलाएं हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.
महिला श्रमिकों से आत्मनिर्भर बनने का आह्वान
श्रद्धा अग्रवाल ने महिला श्रमिकों को अपने कारख़ाने की रीढ़ बताते हुए कहा कि वे अपनी मेहनत और क्षमता से अपने सपनों को साकार करें. उन्होंने आश्वासन दिया कि सुदिशा फाउंड्री अपने कर्मचारियों को सुरक्षित और सहयोगपूर्ण वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध है.
महिला श्रमिकों के विकास के लिए हर संभव सहायता
उन्होंने कहा कि यह कारख़ाना सिर्फ उत्पादन का केंद्र नहीं, बल्कि यहां काम करने वाले हर व्यक्ति की प्रगति का आधार है. महिला श्रमिकों के विकास के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर आगे बढ़ सकें.
कार्यक्रम के दौरान सभी महिला कर्मचारियों ने गर्व और आत्मविश्वास के साथ इस विशेष दिन को मनाया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।