उदित वाणी, आदित्यपुर :इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म्स ऑर्गनाइजेशन (इसरो) द्वारा 23 दिसंबर को अपराह्न 3:45 बजे मोटल मधुवन, आदित्यपुर में जीएसटी पर एक विशेष सेमिनार आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन में जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर अवधेश कुमार मेहरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. वहीं, आदित्यपुर सर्कल के असिस्टेंट कमिश्नर विनय शंकर और जॉर्ज सिन्हा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज करेंगे.
GST में बदलावों और समाधान पर चर्चा
इसरो के अध्यक्ष रूपेश कतरियार ने जानकारी दी कि सेमिनार में हाल के दिनों में स्क्रैप बिक्री से जुड़े महत्वपूर्ण बदलावों और एमनेस्टी स्कीम की बारीकियों पर चर्चा की जाएगी. इन विषयों के अलावा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी बातचीत होगी, जिससे उद्यमियों को जीएसटी से संबंधित समस्याओं से बचने और कानूनी प्रक्रिया को समझने में सहायता मिलेगी.
उद्यमियों से सहभागिता की अपील
श्री कतरियार ने बताया कि जीएसटी की जटिलताओं के कारण उद्यमी अक्सर अनावश्यक समस्याओं का सामना करते हैं. उन्होंने सभी उद्यमियों से कार्यशाला में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने और इसका लाभ उठाने की अपील की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।