उदित वाणी, आदित्यपुर: जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत के नेतृत्व में देर रात विभिन्न अपराधों में वांछित अपराधियों और आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराधियों की गिरफ्तारी और आरोपितों के सत्यापन पर केंद्रित था. अभियान में कुल 185 पुलिसकर्मियों की 27 टीमों ने सक्रिय रूप से भाग लिया.
पुलिस अधीक्षक की निगरानी में अभियान
पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत स्वयं आदित्यपुर थाना में उपस्थित रहे और उन्होंने पूरे अभियान की निगरानी की. अभियान के दौरान 27 टीमों ने आदित्यपुर समेत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 100 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान 13 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
अपराधियों का सत्यापन
अभियान में केवल गिरफ्तारियां ही नहीं, बल्कि अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से कुल 121 अपराधियों का भौतिक सत्यापन भी किया गया. इन अपराधियों में विभिन्न प्रकार के गंभीर अपराधों में आरोपित व्यक्ति शामिल थे, जिनमें 45 आर्म्स एक्ट, 27 एनडीपीएस एक्ट, 08 हत्या, 09 उत्पाद अधिनियम, 26 संपत्ति संबंधित अपराध और 06 नक्सल अपराधों में आरोपित थे.
गिरफ्तार अपराधियों की सूची
गिरफ्तार किए गए प्रमुख अपराधियों में आदित्यपुर के मुस्लिम बस्ती निवासी मंजूल आलम का पुत्र शाहिद आलम उर्फ सद्दाम, सापड़ा निवासी कन्हैया कुमार पंडित, मुस्लिम बस्ती निवासी जियारुल हक उर्फ गोलू, सूरज कोतवाल उर्फ सूरज पात्रो, सज्जाद अली उर्फ छोटू सोनू, और अलकतरा ड्रॉम बस्ती निवासी अरमान अंसारी उर्फ लाड़ला शामिल हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।