उदित वाणी, आदित्यपुर: केन्द्रीय रामनवमी अखाड़ा कमिटी की ओर से रामनवमी झंडा विसर्जन जुलूस के उपलक्ष्य में 7 अप्रैल की शाम 6 बजे से आदित्यपुर स्थित फुटबॉल मैदान में एक विशेष आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में विभिन्न अखाड़ा कमिटियाँ अपने परंपरागत खेल-करतब का प्रदर्शन करेंगी. तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और माहौल उत्सवमय हो चला है.
9 अखाड़ा कमिटियाँ करेंगी प्रदर्शन
कार्यक्रम में कुल 9 अखाड़ा कमिटियाँ भाग लेंगी, जिनमें 6 लाइसेंसी और 3 गैर-लाइसेंसी कमिटियाँ शामिल हैं. सभी कमिटियों ने मैदान में खेल-करतब के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी है.
अतिथि गण और सम्मान समारोह
कार्यक्रम में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह तथा झामुमो नेता गणेश चौधरी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. साथ ही सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रण भेजा गया है. पूर्व विधायक ने जानकारी दी कि झंडा विसर्जन जुलूस के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों एवं विभिन्न अखाड़ा प्रमुखों को सम्मानित किया जाएगा. वहीं, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली शीर्ष तीन अखाड़ा कमिटियों को विशेष रूप से सम्मान प्रदान किया जाएगा. कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से सहायता शिविर भी लगाए जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं और दर्शकों को सुविधा मिले.
उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर रिटायर्ड डीएसपी अरविंद कुमार, भोला मिश्रा, भगलू सोरेन, मनोहर कर्मकार, ब्रजेशपति तिवारी, अमृत महतो, अनिल सिंह एवं सुनील कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।