उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर में वरिष्ठ नागरिकों की प्रमुख संस्था वृद्ध शांति निकेतन के संस्थापक प्रमुख और टाटा स्टील से अवकाश प्राप्त राम स्वरूप सिंह का निधन हो गया. उनका निधन बीती रात 10:30 बजे टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में हुआ. वे लगभग 86 वर्ष के थे और अपने पीछे चार पुत्र, पुत्रवधू, पोते-पोती सहित एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनका अंतिम संस्कार आज दिन में पार्वती घाट, बिष्टुपुर में किया गया. मुखाग्नि उनके पुत्र आनंद प्रकाश ने दी.
स्व. सिंह का जन्म और परिवार
स्व. राम स्वरूप सिंह का जन्म बिहार के छपरा जिले के लचछि कैतुका में हुआ था. उन्होंने अपनी जिंदगी में समाज सेवा के कई कार्य किए और वृद्ध शांति निकेतन जैसे संस्थान की स्थापना की, जो वृद्ध लोगों के कल्याण के लिए समर्पित है.
शोकसभा में समाजसेवियों की उपस्थिति
स्व. सिंह के अंतिम संस्कार में समाजसेवी रवींद्रनाथ चौबे, रामकुमार शर्मा, और आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह सहित कई अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने शिरकत की. समाज के कई लोग इस अवसर पर उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उपस्थित हुए.
पुरेंद्र नारायण सिंह की श्रद्धांजलि
आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने स्व. राम स्वरूप सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आदित्यपुरवासियों ने अपने बहुमूल्य अभिभावक को खो दिया है. उन्होंने बताया कि राम स्वरूप जी के निधन से आज एक युग का अंत हो गया है. वे एक सरल, मधुर और विनम्र व्यक्तित्व के धनी थे, जिन्होंने समाज के लिए कई योगदान दिए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।