उदित वाणी, आदित्यपुर: शहीद भगत सिंह फैन्स क्लब द्वारा एस टाईप मैदान, आदित्यपुर में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का शहादत दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ शहीदों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया.
कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की गई
कार्यक्रम के दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आगंतुकों के बीच शर्बत का वितरण भी किया गया, जिससे उपस्थित सभी लोग शहीदों के योगदान को याद करते हुए एकजुट हुए.इस अवसर पर ओमप्रकाश उर्फ सोनू खाँ, मुन्ना सिंह, दिनेश कुमार उर्फ बब्लू सिंह, संजीव सिंह उर्फ बबुआ सिंह, प्रकाश मेहता, नीरु सिंह, सुशील, राजेश, अनिशा सिंह, आमोद सिंह, गिरीश प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।