उदित वाणी, आदित्यपुर (का.प्र.) : संत गाडगे जागृति मंच ने आज साकची स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक पर संत शिरोमणि गाडगे बाबा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संत गाडगे की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात बाबा साहेब अंबेडकर को माल्यार्पण कर उनकी विचारधारा के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।
संत गाडगे और बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने का संकल्प
श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने संत गाडगे और बाबा साहेब अंबेडकर के आदर्शों को जनमानस तक पहुंचाने और उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि संत गाडगे और बाबा साहेब के विचार समाज में समानता और न्याय का संदेश देते हैं, जिसे साकार करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
गृह मंत्री अमित शाह के बयान की निंदा
सभा में उपस्थित लोगों ने गृह मंत्री अमित शाह के संसद में दिए गए बयान की कड़ी निंदा की। प्रस्ताव पारित कर यह कहा गया कि बाबा साहेब अंबेडकर का उपहास कतई सहन नहीं किया जाएगा। मंच की संरक्षिका शारदा देवी ने कहा कि अमित शाह के बयान ने बाबा साहेब के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
कार्यक्रम का संचालन और उपस्थित गणमान्य
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष भोला रजक ने की, जबकि संचालन कविचंद रजक ने किया। इस अवसर पर उपेंद्र रजक, गोपाल रजक, विनोद रजक, रामचंद्र प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, दुर्गा देवी, अरुण रजक, राहुल कुमार, विमलेश कुमार, सुनील और अन्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।