उदित वाणी, आदित्यपुर: संजय नदी पर निर्मित 120 मीटर लंबे आरसीसी पुल के पहुँच पथ के निर्माण के लिए निविदा का निष्पादन कर दिया गया है. पाँच माह की निर्धारित समय-सीमा में इस कार्य को पूर्ण करने का आदेश चयनित एजेंसी को दिया गया है. झारखंड उच्च न्यायालय, रांची की खंडपीठ ने 4 मार्च 2025 को मामले की सुनवाई करते हुए सरकार को हलफनामा दायर करने का आदेश दिया था. आगामी सुनवाई की तारीख 6 मई 2025 निर्धारित की गई है. न्यायालय के आदेश के बाद पथ निर्माण विभाग, झारखंड सरकार ने उक्त पहुँच पथ के निर्माण के लिए 5.89 लाख रुपये का प्राक्कलन तैयार किया.
कार्य आवंटन और समयसीमा
दिनांक 12 मार्च 2025 को मृत्युंजय कुमार नामक संवेदक को यह कार्य आवंटित कर दिया गया है. पथ निर्माण विभाग द्वारा निर्धारित पांच माह के भीतर कार्य पूरा करने की जिम्मेदारी संवेदक को सौंपी गई है. झारखंड लीगल एडवाइजरी एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (जलाडो) के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने झारखंड उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर बताया था कि सरायकेला-खरसावां पथ के 7वें किलोमीटर पर संजय नदी के ऊपर बने पुल का पहुँच पथ न होने के कारण जनता को कठिनाई हो रही थी. पीआईएल में यह अनुरोध किया गया था कि पुल के पहुँच पथ का निर्माण शीघ्र किया जाए. जलाडो के अध्यक्ष ने बताया कि इस मुद्दे को खरसावां के विधायक दशरथ गगराई ने भी झारखंड विधानसभा में उठाया, जिससे यह मामला और भी महत्वपूर्ण हो गया.
निर्माण की गुणवत्ता पर जोर
जलाडो के अध्यक्ष ने यह भी बताया कि पथ प्रमंडल, सरायकेला के कार्यपालक अभियंता अशोक रजक ने विश्वास दिलाया है कि बरसात से पूर्व इस पहुँच पथ का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ कराया जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि यह कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय पर पूर्ण होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।