उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के तृतीय चरण में स्थित स्टार्टअप रोसा टेक्नोलॉजी प्रा. लि. ने ऑटोमेशन और रोबोटिक्स के क्षेत्र में नई पहचान बनाई है. यह कंपनी रोहित आनंद और साकेत आनंद द्वारा 2019 में स्थापित की गई थी. यह भारी उद्योगों और रक्षा क्षेत्र के लिए तकनीकी समाधान प्रदान करती है.
कोविड-19 के दौरान नवाचार
कोविड-19 महामारी के दौरान, रोसा टेक्नोलॉजी ने एस्ट्रा नामक एक रोबोट विकसित किया, जो 100 किलोग्राम तक का भार उठाने में सक्षम था और मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए नियंत्रित होता था. लॉकडाउन के समय, यह रोबोट आवश्यक सेवाओं को सुनिश्चित करने में बहुत सहायक साबित हुआ.
टोरस: नया स्वायत्त स्मार्ट रोबोट
कंपनी ने अब टोरस नामक एक स्वायत्त स्मार्ट रोबोट विकसित किया है, जिसे थकाऊ और जोखिम भरे कार्यों में मानव भागीदारी को कम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह रोबोट विभिन्न प्रकार के पेलोड ले जाने की क्षमता रखता है और 90% से अधिक डिज़ाइन एवं निर्माण इन-हाउस संसाधनों के साथ किया गया है. इस परियोजना को वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध कंपनियों और भारत सरकार का समर्थन प्राप्त है.
उद्देश्य और प्रभाव
रोसा टेक्नोलॉजी के ग्राहक प्रमुख रूप से स्टील, माइनिंग, ऑटोमोबाइल और रक्षा क्षेत्र से हैं. कंपनी का उद्देश्य ‘मेक इन इंडिया’ पहल को प्रोत्साहित करना और देश में तकनीकी नवाचार तथा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है. टोरस जैसे रोबोट श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए संचालन की दक्षता को भी बढ़ाते हैं. ये रोबोट श्रमिकों को जटिल और रणनीतिक कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने का अवसर देते हैं, जिससे उत्पादकता में सुधार होता है.
जमशेदपुर में नवाचार
रोसा टेक्नोलॉजी ने जमशेदपुर को तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में एक नई पहचान दी है. आने वाले सप्ताह में टोरस रोबोट की पहली डिलीवरी भी होगी. इस टीम में अमन सिंह, सुरज कुमार, तुहिन आचार्य, आयुष कुमार, विनीत गोहिल, अंकित सिंह, धनंजय कुमार, और शिवम केशरी शामिल हैं.
संभावनाओं की नई दिशा
रोसा टेक्नोलॉजी की यह पहल उद्योग में नवाचार और विकास की नई संभावनाओं का मार्ग प्रशस्त कर रही है. यह भारत को तकनीकी क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।