उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर स्थित जयप्रकाश उद्यान के समीप श्रीश्री नर्मदेश्वर शिव हनुमान सूर्य मंदिर में रामनवमी महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया. मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.
महावीरी झंडा पूजन बनी आयोजन की मुख्य झलक
मंदिर प्रांगण में एक दर्जन से अधिक महावीरी झंडों का विधिवत पूजन कर उन्हें स्थापित किया गया. ध्वजों के साथ गूंजते जयकारों ने वातावरण को भक्तिरस में सराबोर कर दिया.अंजनी मित्र मंडली की ओर से श्रीरामचरितमानस के सुन्दरकांड का संपुट पाठ प्रस्तुत किया गया. भक्तों ने पूरे मनोयोग से पाठ में भाग लिया और प्रभु श्रीराम की लीलाओं का श्रवण किया.
प्रसाद वितरण ने बढ़ाया श्रद्धा का भाव
पाठ के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद स्वरूप भोजन और मिठाइयों का वितरण किया गया. आयोजन में सभी ने पूर्ण श्रद्धा से भाग लेकर पुण्य अर्जित किया.
गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर रविन्द्र नाथ चौबे, सेवानिवृत्त डीएसपी अरविंद कुमार, मंदिर अध्यक्ष प्रेम कुमार निर्मल, विशाल कुमार मुन्ना, मनोज कुमार, श्री यादव, प्रमोद कुमार राय, अजीत कुमार, शुक्र जी, सुधीर सिंह, श्री चौधरी, अनुज कुमार मिश्र, श्री तिवारी, जितेंद्र, श्री शर्मा और राधा मोहन सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।