उदित वाणी, आदित्यपुर: इच्छापुर बस्ती, आदित्यपुर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में इस वर्ष श्रीश्री सार्वजनिन चड़क पूजा कमिटी द्वारा 76वाँ चड़क पूजा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. महोत्सव की तैयारियाँ पूरे उत्साह के साथ आरंभ हो चुकी हैं. यह आयोजन 13 और 14 अप्रैल को संपन्न होगा.
सरायकेला और पुरुलिया छऊ नृत्य की प्रस्तुति
महोत्सव के पहले दिन, यानी 13 अप्रैल की रात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में छऊ नृत्य का आयोजन विशेष आकर्षण रहेगा. रात्रि 8 बजे से सरायकेला शैली और रात्रि 11 बजे से पुरुलिया शैली में पारंपरिक छऊ नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी. यह प्रस्तुति न केवल मनोरंजन का साधन होगी, बल्कि क्षेत्रीय संस्कृति की जीवंत झलक भी पेश करेगी.
14 अप्रैल को होगा ‘रोजनी फोड़ा’
महोत्सव के दूसरे दिन 14 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से ‘रोजनी फोड़ा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यह परंपरागत आयोजन चड़क पूजा की परिपाटी में विशेष धार्मिक महत्व रखता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।