उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर में प्रभात नगर विकास समिति और पीएनवीएस श्रमिक एवं निर्माण स्वावलंबी सहयोग समिति द्वारा आगामी 14 अप्रैल को मनाई जाने वाली बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम की रूपरेखा पर एक विचार मंथन बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक एस.डी. प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की गई.
कार्यक्रम की प्रमुख गतिविधियाँ
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 14 अप्रैल को प्रातः 7 बजे बीपीएम पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा, डॉ. अंबेडकर के जीवन और कार्यों पर आधारित भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी. कार्यक्रम में कोल्हान आयुक्त को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने का प्रस्ताव भी रखा गया.
सामूहिक भागीदारी और संगठन की सक्रियता
बैठक में रामचंद्र पासवान, विश्वमोहन, डॉ. अखौरी, जे.एल. सिंह, रंजीत दास, पियूष नागेलिया, रघुनाथ प्रसाद, प्रेमचंद्र, महेश राम, छोटेलाल शर्मा, मदन राम, अजय कुमार और अन्य समाजसेवी भी उपस्थित थे. सभी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अपने विचार साझा किए और सक्रिय सहयोग देने का संकल्प लिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।