उदित वाणी, आदित्यपुर (का.प्र.): युवा संगठन ने जियाडा द्वारा आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का कड़ा विरोध किया है। संगठन ने इसे भेदभावपूर्ण और गरीब-मूलवासी विरोधी बताते हुए अनुचित कार्रवाई करार दिया है।
अनावश्यक आवंटन रद्द करने की मांग
संस्था के प्रतिनिधि राम हांसदा और रविंद्र बास्के ने पत्रकार वार्ता में जियाडा से उन भूखंडों का आवंटन रद्द करने की मांग की है, जिन्हें उद्योग स्थापना के लिए वर्षों पूर्व आवंटित किया गया था, लेकिन अब तक उन पर निर्माण कार्य या उत्पादन शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि जियाडा ऐसे भूखंडों पर कार्रवाई करने से बच रहा है।
स्थानीय समस्याओं का समाधान जरूरी
संगठन ने भारी वाहनों के लिए पार्किंग स्थल चिह्नित करने, विस्थापित स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने, और प्रभावित परिवारों के जीवनयापन के लिए स्थायी समाधान निकालने की मांग की है। उन्होंने जियाडा की कार्रवाई को असंवेदनशील बताया।
बैठक में रणनीति पर चर्चा
इसके विरोध में 19 तारीख को दोपहर 12 बजे चावला मोड़, आदित्यपुर में बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में जियाडा की कार्रवाई के विरोध की रूपरेखा तय की जाएगी।
मुख्य वक्ता और उपस्थिति
इस मौके पर पूर्व पार्षद विक्रम किस्कु, अनिल सोरेन, बबलू प्रधान, राजाराम महतो, राजू सिंह और दीपक महतो सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।