उदित वाणी, जमशेदपुर: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की टीम ने आज वॉर्ड संख्या-17 के अंतर्गत आशियाना आदित्य और विद्युत नगर के पीछे खतरनाक कचरे को जलाने की घटना की जाँच की. उप नगर आयुक्त पारुल सिंह के नेतृत्व में टीम ने घटना की जाँच की और शिकायत को सही पाया. स्थानीय निवासियों से मिली शिकायत के आधार पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुँची थी.
खतरनाक प्रदूषण की स्थिति का खुलासा
जाँच के दौरान यह सामने आया कि उक्त स्थान पर प्रतिदिन खतरनाक कचरे को जलाया जा रहा था, जिससे आसपास के पर्यावरण और निवासियों पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है. उप नगर आयुक्त पारुल सिंह ने बताया कि आसपास की कंपनियों द्वारा इस क्षेत्र में प्रदूषण फैलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नियमानुसार कहीं भी खतरनाक कचरे को जलाना प्रतिबंधित है, लेकिन इसके बावजूद कई कंपनियाँ इन नियमों की अवहेलना कर रही है.
कंपनियों को नोटिस भेजे गए
हजार्डस वेस्ट को जलाने के मामले में नगर निगम ने 5 से अधिक कंपनियों को नोटिस भेजा है. जिन कंपनियों को नोटिस जारी किया गया, उनमें रामकृष्णा फोर्जिंग लिमिटेड (RKFL), सिंहभूम स्टील इंटरप्राइजेज, भागीरथी इंटरप्राइजेज, डबल ए क्राफ्ट एंड आर्क टेक सॉल्यूशन, यूनिक इंटरप्राइजेज और अन्य शामिल हैं. इस जाँच के दौरान नगर प्रबंधक देवाशीष प्रधान और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।