उदित वाणी, आदित्यपुर: यादव समन्वय समिति की आम सभा रविवार को गम्हरिया स्थित श्रीराम डिवाइन पब्लिक स्कूल के सभागार में संपन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया.
नई कार्यकारिणी की घोषणा
इस कार्यकारिणी में सत्यप्रकाश सुधांशु को संरक्षक नियुक्त किया गया, जबकि राजकिशोर यादव को अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया. उपाध्यक्ष पद पर चंद्रमणि राय, विश्वनाथ यादव, बीरेंद्र यादव और कमलेश यादव को चुना गया. सचिव पद की जिम्मेदारी श्रीराम यादव को दी गई, जबकि राजेश यादव को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया.
वित्तीय रिपोर्ट व भावी योजनाएँ
सभा में वर्ष 2024-25 के अनुपूरक लेखा-जोखा को प्रस्तुत किया गया. साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष 2025-27 की रूपरेखा भी साझा की गई.
समाजहित में नई पहल
आगामी दो वर्षों के लिए समिति ने कई सामाजिक और रचनात्मक कार्यों का संकल्प लिया. इसमें समाज जागरूकता अभियान, सम्मान समारोह और सामूहिक सहभागिता कार्यक्रम शामिल हैं. समिति का उद्देश्य यादव समाज की एकता और प्रगति को नई दिशा प्रदान करना है, जिससे सामाजिक सहयोग और उत्थान को बल मिले.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।