उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर ऑटो कलस्टर के पीछे स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (एनएसएमसीएच) में 100 यूनिट की क्षमता वाले ब्लड बैंक की शुरुआत हो गई है, जिससे अस्पताल के मरीजों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी लाभ मिलेगा. आने वाले दो वर्ष के अन्दर अस्पताल और भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें शुरु हो जायेगी.
अस्पताल के चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने बताया कि नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल को पूर्वी भारत का बेहतर अस्पताल बनाने की दिशा में प्रयास जारी है तथा यहाँ जटिल रोग उपचार, सर्जरी और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी भी हो रही है. मौके पर प्रिंसिपल डॉ0 एन के सिंह, सोसायटी के चेयरमैन मृत्युंजय झा, अस्पताल प्रबन्धक के के झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।