उदित वाणी, आदित्यपुर : नागरिक समन्वय समिति, सरायकेला-खरसावां द्वारा प्रसिद्ध टावर, आदित्यपुर स्थित समिति के कार्यालय में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 135वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा स्थापित सिद्धांत को आत्मसात करने पर बल दिया गया. वहीं, बाबा साहेब के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जीवनपर्यंत महिलाओं, वंचितों, दलितों एवं सर्वहारा वर्ग के हक में काम करने का संकल्प भी लिया गया.
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण सिंह, महिला कोषांग अध्यक्ष सुमन राय, संरक्षिका शशि प्रभा सिंह, वरीय उपाध्यक्ष विमल कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, संजय कुमार, अशोक कुमार सिंह, जितेन्द्र रजक, जगदेव प्रसाद, रतन सिंह, बीरेंद्र सिंह, निहाल, भगवान सिंह, जय बहादुर आदि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।