उदित वाणी, आदित्यपुर: 20 फरवरी को आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति द्वारा माई-बहिन-वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. यह समारोह अपराह्न 2:30 बजे से आदित्यपुर-2 के मार्ग संख्या-15 स्थित मैदान (वॉर्ड नंबर-32) में होगा.
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि
समारोह में राज्य के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास और उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा, विशिष्ट अतिथियों में विभिन्न विभागीय पदाधिकारी, शिक्षा और उद्योग जगत के सम्मानित व्यक्ति भी समारोह में आमंत्रित हैं.
कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार की तैयारियां
समारोह के प्रचार-प्रसार के लिए राजद और आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति द्वारा शहर में 100 से अधिक होर्डिंग्स और बैनर लगाए जाएंगे. श्री सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री से कोल्हान क्षेत्र के औद्योगिक और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में न्यूनतम मजदूरी, बोनस और अन्य श्रम कानूनों को सख्ती से लागू करने की मांग की जाएगी.
युवाओं के पलायन को रोकने के लिए कदम उठाने की मांग
कार्यक्रम के दौरान यह भी प्रस्तावित है कि कोल्हान और झारखंड से युवाओं के पलायन को रोकने के लिए नए उद्योगों की स्थापना की जाए. इसके साथ ही, सभी उद्योगों में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की भी मांग की जाएगी.
बैठक में समीक्षा
इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर 17 फरवरी 2025 को आदित्यपुर-2 के मार्ग संख्या-10 स्थित कल्याण कुंज सभागार में एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता पुरेंद्र नारायण सिंह ने की. बैठक में एस एन यादव, उदित यादव, देवप्रकाश देवता, एस डी प्रसाद, राजेश्वर पंडित, मनोज चौरसिया, सकला मार्डी, अश्वनी कुमार सिंह, राजेश यादव, आशुतोष गुप्ता, ऋषि गुप्ता, अरविंद कुमार सिंह, राहुल राय, पृथ्वीनाथ शर्मा, मिथिलेश कुमार झा, आर के अनिल, प्रभास कुमार झा, मुकेश गिरी, अधिवक्ता संजय कुमार, विनोद जायसवाल, संतोष कुमार सिंह, सिमरन मेहरा, संजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।