उदित वाणी, आदित्यपुर: सामाजिक संगठन जन कल्याण मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने आज अध्यक्ष ओमप्रकाश के नेतृत्व में आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश से मुलाकात की. इस दौरान मोर्चा की टीम ने उन्हें एक चार सूत्री माँग पत्र सौंपा और आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति योजना के चौथे एक्सटेंशन के बाद भी कार्य का पूरा न होना पर गहरा आक्रोश जताया.
पेयजल की समस्या और प्राथमिकता के आधार पर बोरिंग की माँग
मुलाकात के दौरान मोर्चा ने नगर निगम क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या का उल्लेख किया और इस समस्या का समाधान सुनिश्चित करने की माँग की. साथ ही, जो उपभोक्ता अपने निजी खर्च पर बोरिंग कराने का अनुरोध कर रहे हैं, उन्हें जल्द से जल्द अनापति प्रमाण पत्र देने की माँग की गई. इसके साथ ही प्राथमिकता के आधार पर नगर निगम क्षेत्र में आवश्यकतानुसार डीप बोरिंग कराने की भी माँग की गई.
सड़क मरम्मत की सराहना, और अन्य सड़कों की मरम्मत की माँग
जन कल्याण मोर्चा ने आदित्यपुर कॉलोनी की सड़कों की मरम्मत के लिए आदित्यपुर नगर निगम और रोड कंस्ट्रक्शन विभाग, सरायकेला प्रमंडल की सराहना की. इसके साथ ही, आदित्यपुर-01 में शिव मन्दिर से पान दुकान चौक तक की जर्जर सड़क और अन्य क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने की भी माँग की गई. रामनवमी महोत्सव के मद्देनज़र सभी क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था और पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने की भी माँग की गई.
प्रशासक का आश्वासन – जलापूर्ति की कोई कमी नहीं होगी
नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश ने मोर्चा को आश्वस्त करते हुए कहा कि नगर निगम क्षेत्र में जलापूर्ति की कोई किल्लत नहीं होगी. उन्होंने बताया कि इस उद्देश्य के लिए अगले 10 दिनों में नगर निगम को दो बड़े नए टैंकर मिल जाएंगे. इसके बाद पूरे नगर निगम क्षेत्र में 4 बड़े और 16 छोटे टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाएगी.
नया बोरिंग के लिए 24 घंटे में मिलेगा अनापति प्रमाण पत्र
प्रशासक ने यह भी बताया कि नया बोरिंग कराने के लिए आवेदन के आधार पर 24 घंटे के भीतर अनापति प्रमाण पत्र दिया जाएगा, जिसमें एक हजार रुपये का निर्धारित सरकारी शुल्क लिया जाएगा. एक शिकायतकर्ता महिला के मामले का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उसके द्वारा की गई शिकायत के बाद संबंधित सहायक को इस जिम्मेदारी से हटा दिया गया है.
इस अवसर पर मोर्चा की कार्यकारी अध्यक्ष शारदा देवी, उपाध्यक्ष देवांगचंद मुखी, लीली दास, सचिव सह पूर्व पार्षद नीतू शर्मा और बाबू तांती, प्रवक्ता दिवाकर झा, कार्यकारिणी सदस्य विष्णुदेव गिरी, रमेश बालमुचू और श्रीराम ठाकुर भी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।