उदित वाणी, आदित्यपुर: सामाजिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था परिमल आगामी 24 दिसंबर को मशहूर गायक मोहम्मद रफी की 100वीं जयंती के अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेगी. इस विशेष कार्यक्रम में सुरों के इस महान कलाकार को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
कार्यक्रम का विवरण
यह आयोजन शाम 5 बजे से आदित्यपुर के मार्ग संख्या-4 स्थित कुणाल सभागार में होगा. इस अवसर पर स्थानीय कलाकार मोहम्मद रफी के गाए हुए अमर गीतों को अपनी आवाज़ से जीवंत करेंगे.
आयोजन समिति की घोषणा
कार्यक्रम की जानकारी परिमल संस्था के प्रमुख सदस्यों अनिल वर्मा, शारदा देवी, सुरेश धारी, सुबोध शरण, लक्ष्मण प्रसाद और शंटू बोस ने संयुक्त रूप से दी. उन्होंने बताया कि यह आयोजन कला और संगीत प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा.
मोहम्मद रफी की विरासत को सलाम
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल मोहम्मद रफी की अमर गायकी को सम्मानित करना है, बल्कि उनकी संगीत की विरासत को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना भी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।