उदित वाणी, आदित्यपुर: इच्छापुर बस्ती, आदित्यपुर-02 (वॉर्ड नंबर-24) के ग्वालापाड़ा में एक पुराना मोबाइल टावर अचानक टूटकर बी. एन. प्रसाद के घर की छत पर जा गिरा. घटना के समय श्री प्रसाद अपने परिवार के साथ घर में मौजूद थे. सौभाग्य से इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
तेज़ आंधी बनी कारण?
यह घटना शाम करीब 5 बजे हुई, जब अचानक तेज़ आंधी चलने लगी. प्रसाद परिवार के घर से करीब 70 फीट की दूरी पर एक खाली ज़मीन में घेराबंदी के भीतर यह मोबाइल टावर खड़ा था. यह टावर काफी समय से निष्क्रिय पड़ा था और कोई रखरखाव नहीं किया जा रहा था.
परिवार की प्रतिक्रिया
बी. एन. प्रसाद, जो सेवानिवृत्त होने के बाद अपने परिवार के साथ ग्वालापाड़ा में रह रहे हैं, ने बताया कि यह टावर लंबे समय से जर्जर अवस्था में था. उनके पुत्र ने कहा कि प्रशासन को इस ओर पहले ही ध्यान देना चाहिए था, ताकि इस तरह की घटना टाली जा सके.
सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना के बाद स्थानीय लोग अब सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. निष्क्रिय टावरों की उचित देखरेख और हटाने की प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं होने से ऐसे हादसे हो सकते हैं. प्रशासन को चाहिए कि इस मामले की जांच करे और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए ठोस कदम उठाए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।