उदित वाणी, आदित्यपुर: मिथिला संकीर्तन मंडली, आदित्यपुर की 62वीं आम सभा में नई कमिटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया. यह बैठक आदित्यपुर में संपन्न हुई, जहां मंडली के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मिलकर संगठन को नई ऊर्जा देने का संकल्प लिया.
नया नेतृत्व, नई उम्मीदें
नई कमिटी में रंजीत नारायण मिश्रा को अध्यक्ष चुना गया है. अशोक झा प्रेमी को महासचिव, राजेश रंजन को कोषाध्यक्ष और शंकर कुमार ठाकुर को उप-कोषाध्यक्ष बनाया गया है.
संरक्षक और अन्य प्रमुख पदाधिकारी
संगठन के संरक्षक पद के लिए शंभू खान, राजकुमार मिश्र, दिवाकर झा, त्रिलोक मिश्र और नारायण मिश्र को नामित किया गया है. वहीं, लक्ष्मण झा को कृतन संचालक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
कार्यकारिणी के सदस्य
मिक्की झा, बमबम झा, मन्नु राय, शशि भूषण, शिवकांत और मिथिलेश झा को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है.
उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर कुमोद खां, सरोज झा, सुमन झा, पंकज मिश्र, निर्मल खां, निरंजन झा, सतीश झा और संतोष झा सहित कई सदस्य उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।