उदित वाणी, आदित्यपुर: महत्वकाँक्षी खैरबनी कचड़ा प्लाँट के क्रियान्वयन हेतु बैठक आगामी 31 अक्टूबर को होगी, जिसमें इस प्रोजेक्ट को अंतिम स्वरुप प्रदान किया जायेगा. आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक ने सभी निकायों से गाड़ियों एवं एमटीएस, डस्टबीन आदि का इंफ्रास्ट्रक्चर का हैंडओवर लेने का निदेश दिया है. और आगामी 15 दिनों के अन्दर एक्शन प्लाँन बनाकर डोर टू डोर कचड़़ा उठाव और परिवहन का कार्य शुरु करने हेतु स्ट्रेटजी तैयार कर समर्पित करने को कहा है. उक्त निर्णय आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक गिरिजा शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में लिया गया, जिसमें सभी 5 निकाय के प्रतिनिधि उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि आदित्यपुर ऑटो कलस्टर के अंतर्गत आदित्यपुर नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद और कपाली नगर पंचायत के लिए खैरबनी में कचड़ा प्लाँट प्रस्तावित है.
खैरबनी में प्रस्तावित कचड़ा प्लाँट 300 मीट्रिक क्षमता का खैरबनी में प्रस्तावित कचड़ा प्लाँट की क्षमता 300 मीट्रिक टन प्रतिदिन है, जो कि लगभग 30.39 एकड़ भूमि पर बनेगा. और इसके निर्माण पर लगभग 78 करोड़ रुपये की राशि खर्च होने का अनुमान है. आदित्यपुर और मानगों में प्रतिदिन 45 से 50 मीट्रिक टन और जमशेदपुर अक्षेस में 96 से 100 मीट्रिट टन कचड़ा का जमाव होता है. खैरबनी प्लाँट के घरातल पर आने के बाद सभी शहरी क्षेत्र कचड़ा मुक्त हो जायेंगे तथा सभी क्षेत्र स्वच्छता के पायदान पर आगे रहेंगे. छठ बाद डोर टू डोर कचड़ा उठाव करेगा क्यूब बायो एनर्जी वहीं, छठ व्रत के पश्चात क्यूब बायो एनर्जी ने सभी निकायों में डोर टू डोर कचड़ा उठाव तथा परिवहन का कार्य शुरु करने पर सहमति जताई है. जबकि मानगो नगर निगम के उप प्रशासक सुरेश यादव ने सभी गाड़ियों का नंबरिंग करने, रुट चॉर्ट बनाने तथा प्रथम चरण में 8 से 10 वॉर्ड में कार्य शुरु करने का सुझाव दिया. उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी देवाशीष प्रधान ने दी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।