उदित वाणी, जमशेदपुर: नववर्ष के पहले दिन इच्छापुर बस्ती, आदित्यपुर स्थित इन्द्रलोक अपार्टमेंट में माता का भव्य जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित हुए. कार्यक्रम का आयोजन टाटा वर्कर्स यूनियन के सिंटर प्लांट के कमिटी सदस्य प्रमोद सिंह और श्रीमती रिंकू सिंह के नेतृत्व में किया गया.
आध्यात्मिक संगम – भजनों की महफिल
इस दौरान सरोज वर्मा जागरण ग्रुप, जुगसलाई के कलाकारों ने झाँकियों के साथ माता की स्तुति में भजनों की प्रस्तुति दी. एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित लोगों ने अपार श्रद्धा और सम्मान के साथ सराहा. भजन और झाँकियों का संगम कार्यक्रम को और भी दिव्य बना रहा.
कन्या पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन
कार्यक्रम की विशेषता भोग से पूर्व यजमान द्वारा कन्या पूजन था. इसके साथ ही एक विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, जहां पर स्थानीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. यह भंडारा सभी के लिए एक अध्यात्मिक अनुभव और नववर्ष की खुशी को साझा करने का अवसर बना.
13 वर्षों से निरंतरता
उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम विगत 13 वर्षों से नववर्ष के दिन आयोजित किया जा रहा है. प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी स्थानीय समाज ने इस धार्मिक आयोजन में उत्साह से भाग लिया.
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस आयोजन में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी उर्फ टुन्नू, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह, वाइस प्रेसिडेंट संजय कुमार सिंह, सचिव अजय चौधरी और नप के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह सहित टाटा वर्कर्स यूनियन के कई कमिटी मेंबर भी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।