उदित वाणी, आदित्यपुर: रामनवमी महोत्सव की तैयारी ने आदित्यपुर को उत्सव के रंग में सराबोर कर दिया है. विशेषकर रेलवे क्रॉसिंग बाजार और थाना रोड की गलियाँ भगवा झंडों और पताकाओं से पटी हुई हैं. इन मार्गों पर खरीददारी करने वालों की चहल-पहल ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया है.
झंडा, पताका और लाठी की धूम
रामनवमी के लिए झंडा और पताका खरीदने वालों की भीड़ बाज़ारों में उमड़ पड़ी है. बाँस और लकड़ी की लाठियाँ, जिन पर ये पताकाएं फहराई जाती हैं, उनकी भी अच्छी खासी मांग देखने को मिल रही है. दुकानदारों के अनुसार, इस बार बिक्री पिछले वर्षों की तुलना में अधिक तेज़ है.
घर-घर में तैयारी
न केवल अखाड़ा समितियाँ और धार्मिक संस्थाएँ, बल्कि आमजन भी अपने-अपने घरों पर पताका लगाने की तैयारी में जुट गए हैं. रामनवमी को लेकर धार्मिक भावना और सांस्कृतिक गर्व का अद्भुत समावेश देखने को मिल रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।