उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में आज चैत्र माह के मंगलवार के उपलक्ष्य में माँ मँगला की पारंपरिक पूजा-अर्चना श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुई.स्थानीय महिलाओं ने समूह बनाकर विभिन्न चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर जाकर मंगलघट स्थापित किए, दीप जलाए और विशेष मंत्रोच्चार के साथ माँ मँगला की आराधना की.
पारंपरिक मान्यता से जुड़ी है यह पूजा
स्थानीय जनों के अनुसार, गर्मी के मौसम में चेचक, खुजली और अन्य त्वचा संबंधी रोगों से परिवार की रक्षा हेतु इस पूजा का आयोजन किया जाता है. विशेष रूप से चैत्र माह के प्रत्येक मंगलवार को महिलाएँ सामूहिक पूजा कर मां मँगला से परिवार की सुख-शांति और स्वास्थ्य की कामना करती हैं. पूजा के उपरांत महिलाओं ने एक-दूसरे को चंदन लगाया और घर-परिवार की मंगलकामनाएँ कीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।