उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर-गम्हरिया विकास समिति के तत्वावधान में माई-बहिन-वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन 20 फरवरी 2025 को किया जाएगा. यह कार्यक्रम आदित्यपुर-2, मार्ग संख्या-15 स्थित मैदान (वॉर्ड नंबर-32) में दोपहर 2:30 बजे से आरंभ होगा. आयोजन की अगुवाई आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह कर रहे हैं.
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि होंगे शामिल
इस सम्मान समारोह में झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास और उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा, विभिन्न विभागीय अधिकारी, शिक्षा और उद्योग जगत से प्रतिष्ठित व्यक्ति भी विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में भाग लेंगे.
तैयारियों का लिया गया जायजा
पुरेंद्र नारायण सिंह ने अपनी टीम के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम समाज के वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के योगदान को सम्मानित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा.
उद्योग मंत्री से रखी जाएंगी अहम माँगें
श्री सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री से कोल्हान क्षेत्र के औद्योगिक प्रतिष्ठानों में न्यूनतम मजदूरी, बोनस और अन्य श्रम कानूनों को सख्ती से लागू करने की माँग की जाएगी. इसके अलावा, झारखंड के युवाओं के पलायन को रोकने के लिए नए उद्योग स्थापित करने और स्थानीय लोगों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने की भी माँग रखी जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।