उदित वाणी, आदित्यपुर (का.प्र.): आदित्यपुर-01 के मार्ग संख्या-13 निवासी समाजसेवी राजेश कुमार सिंह, जिन्हें मुन्ना उर्फ पीटर के नाम से जाना जाता था, का अंतिम संस्कार गुरुवार को पार्वती घाट, बिष्टुपुर में किया जाएगा। इससे पहले, प्रातः 10 बजे उनके आवास से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।
सामाजिक कार्यों में समर्पित ‘मुन्ना पीटर’ का निधन
लगभग 50 वर्षीय राजेश सिंह ‘मुन्ना पीटर’ गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे। बुधवार की सुबह उनका निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, बुधवार को वे अपने श्वसुर के अंतिम संस्कार में सम्मिलित हुए थे। वहां से लौटने के बाद स्नान कर रात्रि में सोने चले गए।
परिजनों के प्रयास विफल, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
गुरुवार सुबह जब उनकी नींद नहीं खुली, तो परिजनों ने उन्हें जगाने का प्रयास किया। विफल रहने पर चिकित्सकों को बुलाया गया, जिन्होंने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शोक में डूबा क्षेत्र, नेताओं ने जताई संवेदना
राजेश सिंह ‘मुन्ना पीटर’ के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर है। जिला भाजपा के उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।