उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर स्थित होटल अल्कोर में लायंस इंटरनेशनल, जिला 322A का 59वाँ वार्षिक अधिवेशन आज से आरंभ हो गया. दो दिवसीय इस अधिवेशन का उद्घाटन लायंस इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय निदेशक राजकुमार अग्रवाल ने किया, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलापाल सीमा बाजपेई ने की.
अधिवेशन में जुटे सेवा समर्पित प्रतिनिधि
इस अधिवेशन में अधिवेशन अध्यक्ष राजीव रंजन सहित कई उच्च अधिकारी, पूर्व जिलापाल एवं जिला के अंतर्गत आने वाले 85 क्लबों से लगभग 400 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. अधिवेशन के दौरान संगठन के विविध पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जा रहा है.
सेवा और विकास पर केंद्रित सत्र
कार्यक्रम में प्रशासनिक सत्रों के साथ-साथ सामाजिक सेवा परियोजनाओं पर भी चर्चा की जा रही है. इसके अलावा, सदस्यों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताएं और सत्र आयोजित किए जा रहे हैं.
संघटनात्मक प्रतिबद्धता और सामाजिक जिम्मेदारी का उत्सव
यह अधिवेशन लायंस क्लब के सेवा भाव, संगठनात्मक समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान कर रहा है. आने वाले दो दिन संगठन के लिए रणनीतिक दिशा तय करने में सहायक सिद्ध होंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।