उदित वाणी, जमशेदपुर: आदित्यपुर-2 स्थित एसएन हाई स्कूल मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में कीडो 11 क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता जीती. इस टूर्नामेंट में वर्ष के पहले दिन, ट्रांसपोर्ट क्रिकेट क्लब द्वारा 16वां प्रदीप मेमोरियल और थर्ड राजीव रंजन मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का संयुक्त आयोजन हुआ. फाइनल मुकाबले में कीडो 11 ने सीनचेन 11 क्रिकेट क्लब को 51 रनों से हराया.
प्रतियोगिता का आयोजन और पुरस्कार वितरण
इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि के रूप में आदित्यपुर नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों को शील्ड और नगद पुरस्कार प्रदान किया. विजेता टीम को 10 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 7 हजार रुपये का पुरस्कार आयोजक द्वारा दिया गया.
आदित्यपुर में क्रिकेट की संभावनाएँ
मौके पर संबोधित करते हुए पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा, “आदित्यपुर में क्रिकेट की कोई कमी नहीं है, लेकिन यहाँ के खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफॉर्म की आवश्यकता है.” उन्होंने बताया कि भविष्य में आदित्यपुर में एक स्टेडियम के रूप में खेल का मैदान बनाए जाने का प्रयास किया जाएगा, जहां नगर निगम के 35 वार्डों के खिलाड़ियों के बीच आईपीएल की तर्ज पर एपीएल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. उनका लक्ष्य है कि आदित्यपुर के क्रिकेट खिलाड़ी भविष्य में आईपीएल में भी अपना स्थान बना सकें.
सहयोगी और आयोजक
इस अवसर पर विकास क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अजय, विकास पांडेय, समाजसेवी विजय किशोर चौबे, अधिवक्ता संजय कुमार, पूर्व पार्षद सतीश मिश्रा, संजय कुमार आदि उपस्थित रहे. आयोजन को सफल बनाने में ट्रांसपोर्ट बॉयज क्लब के रवि रंजन, बिट्टू, कमांडर, हर्ष, सोना, युवराज सिंह और हर्षित का महत्वपूर्ण योगदान था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।