उदित वाणी,आदित्यपुर: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने आदित्यपुर नगर कमेटी की घोषणा कर दी है. इस नई कमेटी में झारखंड आंदोलनकारी आसंगी बस्ती निवासी बीरेन्द्र प्रधान को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.गुमटी बस्ती के बीरेन्द्र गुप्ता, कुलुपटाँगा बस्ती के लालबाबू सरदार, राजेश लाहा और शंकर मुखी को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.
अन्य प्रमुख पदाधिकारी
कृष्णा चन्द्र महतो को सचिव बनाया गया है. वहीं, अभि मुखी, बीरेन्द्र तिवारी और बिरजू पति को सह सचिव के रूप में नामित किया गया है. डोनाल्ड मंडल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.झामुमो की इस नई नगर कमेटी से पार्टी को स्थानीय स्तर पर मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह नया नेतृत्व आदित्यपुर में संगठन को किस दिशा में आगे बढ़ाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।