उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर-02 के पीएचईडी रोड (वार्ड नंबर-33) में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने सदस्यता अभियान चलाया. इस अभियान के तहत बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
स्थानीय नेताओं की मौजूदगी
इस अवसर पर झामुमो के कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे, जिनमें लालबाबू सरदार, बिरजू पति, पूर्व पार्षद प्रदीप मुखी, गोविंद कर्मकार, बाबूलाल मुखी, लाला मुखी, भोला सरदार, अमित महाकुड़ और आनंद मुखी शामिल थे.
जनसंपर्क और संगठन विस्तार पर जोर
झामुमो के इस अभियान का उद्देश्य पार्टी के जनाधार को मजबूत करना और अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ना है. स्थानीय नेतृत्व ने इस दौरान लोगों को पार्टी की विचारधारा और नीतियों की जानकारी दी, जिससे क्षेत्र में झामुमो की पकड़ और मजबूत हो सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।