शहर के वरीय नेत्र सर्जन डॉ. विवेक केडिया एवं रेटिना सर्जन डॉ. आतीश कुमार प्रधान के नेतृत्व में होगा संचालन
उदित वाणी,जमशेदपुर: आंखों की सभी तरह के बीमारियों के इलाज के लिए आधुनिक तकनीक एवं उपकरणों के साथ एक उच्च कोटि का अस्पताल त्रिनेत्रम आई हॉस्पिटल शेरे पंजाब चौक, आदित्यपुर में दयाल ट्रेड सेंटर के तीसरे तल्ले पर खुलने जा रहा है.
इसका संचालन शहर के वरीय नेत्र सर्जन डॉ. विवेक केडिया एवं रेटिना सर्जन डॉ. आतीश कुमार प्रधान के नेतृत्व में किया जाएगा. इस अस्पताल में आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित तीन उच्च कोटि के ऑपरेशन थियेटर का निर्माण किया गया है, जिसमें आधुनिक उपकरणों द्वारा मोतियाबिंद एवं रेटिना के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है.
इस अस्पताल में चश्मे का पावर हटाने के लिए त्रिनेत्रालय हॉस्पिटल कोलकत्ता के सहयोग से लेसिक और टीपीसीएल सर्जरी की व्यवस्था भी उपलब्ध है. बच्चों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन, भेंगापन का इलाज, काला मोतियाबिंद की जांच एवं इसका इलाज इस अस्पताल में उच्च तकनीक से किया जोयगा.
इसका उद्घाटन गुरूवार 28 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे अस्पताल परिसर में होगा. डॉ.केडिया ने बताया कि जमशेदपुर में पहली बार हम आईपीसीएल की सुविधा देने जा रहे हैं. नेत्र चिकित्सा में 12 साल का अनुभव रखने वाले डॉ.विवेक केडिया 25 हजार सर्जरी कर चुके हैं. जबकि डॉ. आतीश कुमार प्रधान ने एलबी प्रसाद आई हॉस्पिटल हैदराबाद से रेटिना सर्जरी की पढ़ाई की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।