उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर स्थित जय प्रकाश उद्यान ने इस वर्ष के पहले रविवार को खास रंगत दिखाई. इस दिन पारिवारिक मिलन समारोह और वनभोज का आयोजन किया गया, जिसमें अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान, युवा विकास समिति, रिटायर्ड ग्रामीण बैंक इम्पोलाय यूनियन समेत कई अन्य संस्थाओं के लोग शामिल हुए.
मनोरंजन और सामाजिक सहभागिता
इस आयोजन में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लिए कई मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए गए. सामाजिक विकास के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए इन कार्यक्रमों ने सभी उपस्थितों का दिल जीत लिया.
स्वर्णकार समाज का संगठित प्रयास
आखिरकार, अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज के सदस्यों ने एकजुटता का परिचय देते हुए अपने समाज के उत्थान के लिए राजनीतिक और सामाजिक भागीदारी बढ़ाने का संकल्प लिया. समाज के सदस्य एकजुट होकर अपने हितों की रक्षा करने के लिए संघर्ष करने का आह्वान कर रहे थे.
आराध्य बाबा नरहरि महाराज को श्रद्धांजलि
समारोह की शुरुआत में समाज के लोगों ने अपने आराध्य बाबा नरहरि महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित करके श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर समाज के प्रमुख पदाधिकारी जैसे दुर्गा सोनी, महेश सोनी, विनोद सोनी, पायल सोनी, अखिलेश सोनी और बबलू सोनी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।