उदित वाणी, आदित्यपुर: सरायकेला-खरसावां जिला इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. इसमें आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों और कामगारों के हितों को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया.
इंटक कामगारों और उद्योगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि इंटक आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में कामगारों और कंपनियों के विकास को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जब उद्योग सुचारू रूप से चलेंगे, तभी कामगारों का भी विकास संभव होगा. इंटक हमेशा से उद्योगों और श्रमिकों के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए कार्य करता रहा है और आगे भी करता रहेगा.
इंटक के नाम पर भयादोहन न करें
बैठक की अध्यक्षता करते हुए इंटक जिलाध्यक्ष के.पी. तिवारी ने कहा कि यदि किसी औद्योगिक प्रतिष्ठान में इंटक के नाम पर किसी भी प्रकार का भयादोहन किया जाता है, तो इसकी जानकारी तुरंत जिलाध्यक्ष या प्रदेश अध्यक्ष को दें.
बैठक में कई महत्वपूर्ण सदस्य उपस्थित
इस अवसर पर उपाध्यक्ष मनमन सिंह, सुनील सिंह, जय सिंह, नगर अध्यक्ष रमेश बलमुचू, सुशील सिंह, शशि आचार्या, रोहित, वंशीलाल, अजय, नागेश, आनंद, राणा, उपेंद्र, चंद्रशेखर, पिंटू, चंचल सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।