उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में तीन दिवसीय बी2बी इंडस्ट्रियल मशीनरी एंड इंजीनियरिंग एक्सपो (इंडोमैक, जमशेदपुर) का शुभारंभ हुआ. यह एक्सपो 9 फरवरी तक चलेगा, जिसमें देशभर से लगभग 20,000 विजिटर्स के आने की संभावना है और 700 करोड़ रुपये से अधिक के व्यावसायिक लेन-देन की उम्मीद की जा रही है. यह आयोजन लघु और मध्यम उद्योगों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा.
इस एक्सपो का उद्घाटन सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, असिस्टेंट मजिस्ट्रेट सह असिस्टेंट कलेक्टर कुमार रजत, आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के प्रबंध निदेशक एस.एन. ठाकुर और आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
उद्योगों को मिलेगी नई तकनीक और अवसर
उद्घाटन समारोह में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र एशिया का सबसे बड़ा लघु उद्योग हब है, जहाँ बड़ी संख्या में छोटे, मध्यम और बड़े उद्योग स्थापित हैं. इस तरह के एक्सपो से उद्योग जगत के लोग नवीनतम तकनीकों और नए नवाचारों से परिचित होंगे, जिससे उनके व्यवसाय को नई दिशा मिलेगी.
ऑटो क्लस्टर के प्रबंध निदेशक और एसिया के अध्यक्ष ने कहा कि इंडोमैक एक्सपो का आयोजन कई वर्षों से हो रहा है, और भविष्य में ऐसे आयोजनों की आवश्यकता और भी बढ़ेगी. उन्होंने उद्योगों को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने के लिए इस तरह के आयोजनों को समर्थन देने की प्रतिबद्धता जताई.
150 से अधिक कंपनियाँ कर रही हैं उत्पादों का प्रदर्शन
इस एक्सपो में भारत और विदेशों की 150 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियाँ अपनी मशीनरी और तकनीकी सेवाओं का प्रदर्शन कर रही हैं. इसका उद्देश्य उद्योगों को एक ही स्थान पर उनकी जरूरतों के अनुसार अत्याधुनिक मशीनें और उपकरण उपलब्ध कराना है.
प्रदर्शनी में मितुतोयो, साउथ एशिया, गेल गैस, कोयेके कटिंग और वेल्डिंग, जइस इंडिया, पैनासोनिक कलेक्ट, पाठक मशीन टूल्स, प्रकाश स्टील, मिशुमी इंडिया, एस्कॉर्ट-कुबोटा, यस टेक्नो, एडी दुर्गा स्टील, टाटा ब्लू स्कोप, सिएट टायर, मेगाथर्म, लेजर टेक्नोलॉजीज, सिंफनी, ट्रूकट, प्रिसीजन जैसी कंपनियाँ अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर रही हैं.
उपकरणों की बुकिंग पर विशेष छूट
एक्सपो में न केवल उद्योगों को नवीनतम तकनीक से अवगत होने का अवसर मिलेगा, बल्कि उपकरणों की बुकिंग पर विशेष छूट भी दी जाएगी. यह छूट उद्योगपतियों और विजिटर्स के लिए लाभदायक साबित होगी.
गौरतलब है कि इंडोमैक बिजनेस सॉल्यूशंस द्वारा भारत के अन्य शहरों में भी इसी तरह के औद्योगिक एक्सपो आयोजित किए जाने की योजना है. इस अवसर पर एसिया के महासचिव प्रवीण गुटगुटिया, पूर्व महासचिव दशरथ उपाध्याय, उपाध्यक्ष राजीव रंजन मुन्ना सहित कई वरिष्ठ उद्योगपति और पदाधिकारी उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।