उदित वाणी, आदित्यपुर: आशियाना मोड़ के पास (सालडीह बस्ती) स्थित आदित्यपुर के आवास बोर्ड के व्यवसायिक भूखंड (डीएस-01) पर अवैध रूप से स्क्रैप टाल का संचालन किया जा रहा था. रोशन इंटरप्राईजेज के नाम पर संचालित इस स्क्रैप टाल को रोशन कुमार नामक व्यक्ति चला रहा था. यह टाल सुरक्षा उपायों के तहत सीसीटीवी और हैलोजन लाइटों से सुसज्जित था, साथ ही गार्ड भी तैनात थे.
गम्हरिया सीओ द्वारा छापामारी
सरकारी भूमि पर अवैध संचालन की जानकारी मिलने के बाद गम्हरिया के अंचलाधिकारी अरविंद बेदिया ने आज अपने दल-बल के साथ इस स्क्रैप टाल पर छापामारी की. छापामारी के दौरान कई संदिग्ध वस्तुएं प्राप्त हुईं, जिनमें टाटा स्टील से निकलने वाला स्लैग, टूटे हुए दरवाजे के ताले, समर्सेबल पंप, लोहे का सामान, आर्टिफिशियल आभूषण और अन्य वस्तुएं शामिल थीं. हालांकि, संचालक रोशन कुमार मौके पर नहीं थे.
संचालक से संपर्क में गुमराह करने की कोशिश
छापामारी के दौरान सुरक्षा में तैनात गार्ड को अंचलाधिकारी ने संचालक के बारे में जानकारी देने के लिए मजबूर किया. अंचलाधिकारी ने जब संचालक से संपर्क किया, तो उन्होंने स्पष्ट जवाब देने के बजाय गुमराह करने की कोशिश की.
सील करने की चेतावनी
गम्हरिया के अंचलाधिकारी ने कहा कि अगर संचालक 24 घंटे के भीतर संबंधित कागजात उपलब्ध नहीं कराते हैं, तो अवैध स्क्रैप टाल को विधिक कार्रवाई करते हुए सील कर दिया जाएगा. अंचलाधिकारी ने बताया कि छापामारी में बड़े आकार की हैलोजन लाइटें, सीसीटीवी कैमरे और एक बड़ा तराजू मिला, लेकिन बिजली और नापतौल से संबंधित कागजात नहीं मिले.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।