उदित वाणी, आदित्यपुर: सरायकेला-खरसावाँ जिले में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. उत्पाद अधीक्षक के निर्देशानुसार, उत्पाद विभाग की टीम ने आरआईटी थाना क्षेत्र के भुआ जंगल और पार्वतीपुर स्थित नदी किनारे अवैध शराब अड्डों पर छापामारी की.
महुआ शराब की बड़ी बरामदगी
कार्रवाई के दौरान टीम ने 50 लीटर महुआ शराब जब्त की, जबकि 700 किलो जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. यह अभियान लंबे समय से चल रहे अवैध शराब निर्माण और बिक्री के गोरखधंधे पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
दो संचालक चिह्नित, होगी कानूनी कार्रवाई
शराब अड्डे के दो संचालकों की पहचान कर ली गई है. उनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।