उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में कई निजी सोसायटियों, पॉश कॉलोनियों और अन्य प्रमुख स्थानों पर बिना अनुमति के धड़ल्ले से बोरिंग और डीप बोरिंग कराए जा रहे हैं. यह अवैध कार्य रात के अंधेरे में किया जा रहा है, जब अधिकांश लोग सो रहे होते हैं. अचानक मशीनों की तेज आवाज से लोग जाग जाते हैं, लेकिन शिकायत के बावजूद प्रशासन चुप्पी साधे हुए है.
मनमाने दाम वसूल रहे बोरिंग संचालक
बिना किसी नियंत्रण के संचालित हो रही इन बोरिंग मशीनों के जरिए आम लोगों से मनमाने पैसे वसूले जा रहे हैं. बोरिंग कराने वाले लोग भी जल्द से जल्द पानी की समस्या से निपटने के लिए किसी तरह इसे पूरा कराना चाहते हैं, जिससे अवैध कारोबार को बढ़ावा मिल रहा है.
गिरते भूजल स्तर से बढ़ेगी परेशानी
गर्मी शुरू होते ही नगर निगम क्षेत्र में भूजल स्तर तेजी से गिरने लगा है. पुराने बोरिंग और डीप बोरिंग से पानी कम निकलने लगा है, जिससे लोग पहले से ही नई बोरिंग कराने के प्रयास में जुट गए हैं. यदि यह स्थिति बनी रही, तो आने वाले दिनों में पानी की समस्या और गंभीर हो सकती है.
नगर निगम की अनदेखी पर उठ रहे सवाल
इस पूरे मामले में नगर निगम प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं. क्या प्रशासन को इस अवैध गतिविधि की जानकारी नहीं है, या जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है? अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले दिनों में जल संकट गहरा सकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।