उदित वाणी, आदित्यपुर (का.प्र.): प्रतिष्ठित समाजसेवी अवधेश कुमार श्रीवास्तव, जिन्हें ए. के. श्रीवास्तव के नाम से जाना जाता है, ने 87 वर्ष पूर्ण कर अपने 88वें वर्ष में प्रवेश किया। इस अवसर पर जयप्रकाश उद्यान, आदित्यपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उनका जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न से सम्मान
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने श्री श्रीवास्तव को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न भेंटकर उनका अभिवादन किया और उनकी लंबी आयु की कामना की। यह कार्यक्रम श्रीश्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के चौठारी उत्सव के तहत आयोजित किया गया था।
चौठारी भोज में उमड़ा उत्साह
चौठारी भोज कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों ने महायज्ञ के सफल आयोजन पर खुशी व्यक्त की और आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की। भोज में पुआ, पुड़ी, चावल, कढ़ी-बरी और बजका जैसे पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया गया।
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में आदित्यपुर नगर निगम की प्रशासक पारुल सिंह, उप प्रशासक राजीव कुमार सिंह, आदित्यपुर थाना प्रभारी शंभूनाथ सिंह, मुख्य संरक्षक रविंद्र नाथ चौबे, सुधीर सिंह, रमण चौधरी, आर. एन. पांडेय, अरविंद और संजय तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।