उदित वाणी, जमशेदपुर: विश्व हिंदू परिषद, सरायकेला-खरसावां जिला के तत्वावधान में 29 मार्च को हिंदू नववर्ष के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा दिन के 11 बजे से प्रारंभ होगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे.
एकत्रिकरण कार्यक्रम
शोभायात्रा से पहले सभी प्रतिभागी टोल ब्रिज मोड़ (आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के पास) पर एकत्रित होंगे. यहां विशेष पूजा-अर्चना और संबोधन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
आयोजन की जानकारी
इस आयोजन की जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. जे. एन. दास ने बताया कि शोभायात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. आयोजन समिति सभी श्रद्धालुओं से इसमें शामिल होकर नववर्ष को भव्यता प्रदान करने की अपील कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।