उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित फ्लीट गॉर्ड फिल्टर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) द्वारा एक स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया, जिसमें कुल 120 महिला-पुरुषों की स्वास्थ्य जाँच की गई. शिविर में चिकित्सकीय परामर्श भी प्रदान किया गया.
विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी
शिविर में डॉ. एस एन साहा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने उपस्थित लोगों को ईएसआईसी द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इसके अलावा, डॉ. कमलेश, डॉ. मालाश्री कायल, डॉ. निधि गोयल, सोनल प्रियंका टोपनो, संध्या रानी तिर्की, अरविंद कुमार, तपन दास जैसे चिकित्सक और इंटक जिलाध्यक्ष के पी तिवारी, किशोर मंडल, श्याम, हेमंत झा जैसे अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.
शिविर का उद्देश्य और परिणाम
इस शिविर का उद्देश्य आदित्यपुर क्षेत्र के श्रमिकों और उनकी परिवारों के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता फैलाना और उन्हें ईएसआईसी की चिकित्सा सेवाओं का लाभ प्रदान करना था. सभी उपस्थित लोगों ने शिविर में अपनी स्वास्थ्य जांच कराई और चिकित्सकीय सलाह प्राप्त की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।