उदित वाणी, आदित्यपुर: न्यू हाउसिंग कॉलोनी, आदित्यपुर-01 स्थित हरिओमनगर में स्काई रेजिडेंसी अपार्टमेंट के पास एक खाली भूखंड पर रखे लकड़ी और कचरे के ढेर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते लपटें ऊंची उठने लगीं, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
दमकल की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही सुनील कुमार मंडल द्वारा सूचना दिए जाने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन दमकल कर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया.
भूखंड स्वामी का असहयोग
दमकल कर्मियों को आग बुझाने के दौरान भूखंड स्वामी के असहयोगात्मक रवैये का भी सामना करना पड़ा, जिससे राहत कार्य में बाधा आई. हालांकि, टीम ने पूरी मुस्तैदी से आग पर नियंत्रण पा लिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।