उदित वाणी, आदित्यपुर: शिक्षित बेरोजगार ऑटो चालक यूनियन, कोल्हान प्रमंडल की बैठक आज संरक्षक महेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में पात्रा कॉम्पलेक्स, आदित्यपुर स्थित यूनियन ऑफिस में संपन्न हुई. बैठक में ऑटो चालकों को वर्दी और अन्य मुद्दों को लेकर परेशान किए जाने तथा उनकी सामाजिक सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा की गई.
ऑटो चालकों के उत्पीड़न का विरोध
बैठक में वर्दी के नाम पर चालकों से की जा रही मारपीट और परेशान करने की घटनाओं का कड़ा विरोध किया गया. यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के नेतृत्व में सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्तों से मुलाकात कर इस मुद्दे को उठाने का निर्णय लिया गया.
मुख्य मांगें
1. सभी ऑटो स्टैंड के किराए की दरों का निर्धारण.
2. ऑटो चालकों की वर्दी का स्पष्ट निर्धारण.
3. चेकिंग के नाम पर चालकों को अनावश्यक रूप से परेशान करना बंद हो.
4. ऑटो चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए विशेष कैंप का आयोजन.
बैठक में उपस्थित लोग
बैठक में राणा सिंह, उमेश सिंह, राधे, उपेंद्र सिंह, रामू राव समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।