उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर के ऑटो कलस्टर सभागार में भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव के नेतृत्व में आज भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जमशेदपुर पूर्वी की भाजपा विधायक पूर्णिमा दास ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा किसानों, मजदूरों और गरीबों के हित में किए गए कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सभी वर्गों को लाभान्वित किया है, और ऐसा कोई वर्ग नहीं है जो इससे वंचित रहा हो.
हेमन्त सोरेन सरकार पर निशाना
पूर्णिमा साहू ने राज्य की हेमन्त सोरेन सरकार को ‘निकम्मी सरकार’ बताते हुए कहा कि राज्य सरकार को आम जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने विपक्ष में होने के बावजूद भाजपा के कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जनसमस्याओं को उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया. उनके अनुसार, विपक्ष में होने के कारण भाजपा की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है.
श्रीडूंगरी में चौपाल कार्यक्रम
सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद, विधायक पूर्णिमा साहू ने श्रीडूंगरी बस्ती, आदित्यपुर में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. विधायक ने उन समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया.
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख व्यक्ति
चौपाल कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने स्वागत भाषण दिया. इस दौरान मंडल अध्यक्ष देवेश महापात्रा, पूर्व अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह, पंकज सिंह, अमरेश गोस्वामी, मनोज तिवारी, संजीव रंजन, संजय सरदार, कृष्णा प्रधान, ऋतिका मुखी, निरंजन मिश्रा, स्वप्निल सिंह, रश्मि शाहू, बीरेंद्र सिंह, पंकज कुमार, अमन कुमार, गणेश कालिंदी आदि भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राकेश सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।