उदित वाणी, आदित्यपुर: फाऊँड्री और फोर्ज इकाइयों के क्षमता निर्माण कार्यक्रम के तहत, 25 से 28 मार्च तक आदित्यपुर के आशियाना ट्रेड सेंटर में एक चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यशाला एसिया (आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन), सिडबी और सेलकेयर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है.
कार्यशाला का उद्देश्य और विषय
इस कार्यशाला का उद्देश्य फाऊँड्री और फोर्ज इकाइयों की कार्यकुशलता में सुधार करना और मशीनों के रखरखाव के बेहतर तरीकों पर प्रशिक्षण देना है. इसमें व्यवसायिक सुरक्षा, खतरों से निपटने के उपाय, और मशीन रख-रखाव की मानक प्रक्रियाओं पर चर्चा होगी. साथ ही, सेंसर और सुरक्षा इंटरलॉक के रखरखाव, दुर्घटनाओं में कमी, उत्पादकता में वृद्धि, और कर्मचारियों के मनोबल को ऊंचा करने पर भी विचार किया जाएगा. उक्त जानकारी एसिया के अध्यक्ष इंदर कुमार अग्रवाल, सेलकेयर के डायरेक्टर अरुण कुमार मिश्रा तथा सिडबी के डीजीएम सुमरिन ने संयुक्त रुप से दी.
प्रशिक्षण के लाभ
कार्यशाला में 30 से 35 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है, जो उद्योगों में सुरक्षा, कार्यस्थल की उत्पादकता, और संचालन की उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा, प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे और उद्योग संघों की भूमिका, उपयुक्त उम्मीदवारों का चयन, और प्रशिक्षण सामग्री पर भी विचार किया जाएगा.
सेलकेयर की भूमिका
सेलकेयर प्राइवेट लिमिटेड, जो औद्योगिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और कानूनी आवश्यकताओं के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित संस्था है, इस कार्यशाला में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. इसकी टीम में अनुभवी और समर्पित पेशेवर शामिल हैं, जो दुर्घटनाओं की रोकथाम, व्यावसायिक स्वास्थ्य, और कानूनी अनुपालन के क्षेत्र में उद्योगों को मार्गदर्शन प्रदान करती है.
उपस्थित प्रमुख व्यक्ति
इस अवसर पर एसिया के पूर्व अध्यक्ष संतोष खेतान, उपाध्यक्ष संजय सिंह, प्रवीण गुटगुटिया, संतोख सिंह, पूर्व कोषाध्यक्ष चर्तुभुज केडिया, दिव्याँशु सिन्हा, पूर्व महासचिव दशरथ उपाध्याय, अशोक गुप्ता, देवाँग गाँधी, मंदीप सिंह, सुधीर सिंह, रमेश खंडेलवाल, पवन देबुका आदि उपस्थित थे. यह कार्यशाला आदित्यपुर क्षेत्र की फाऊँड्री और फोर्ज इकाइयों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी, जो इन इकाइयों को बेहतर संचालन और कार्यस्थल सुरक्षा के लिहाज से नई दिशा प्रदान करेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।