उदित वाणी, आदित्यपुर: श्री चित्रगुप्त मन्दिर, एमआईजी मैदान, आदित्यपुर-02 में आयोजित श्री चित्रांश महापरिवार कल्याण समिति की बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. इस बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया, जो समाज के कल्याण और धार्मिक कार्यों में योगदान देगी.
नई कार्यकारिणी में सूरज भूषण प्रसाद को अध्यक्ष, जबकि गुंजन सहाय, नीरज सिन्हा, नवल किशोर श्रीवास्तव और कमल किशोर प्रसाद को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया. मधुकर श्रीवास्तव को महासचिव, मनोज सिन्हा पप्पू, आलोक श्रीवास्तव, रोहित सिन्हा और कोमल को सचिव पद पर नियुक्त किया गया.धीरज सिन्हा को कोषाध्यक्ष और कृष्णा सिन्हा को सह-कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया. रंजन प्रदीप और रीना सिन्हा को संरक्षक तथा सुरेश कुमार सिन्हा को मार्गदर्शक के रूप में सम्मानित किया गया.
कार्यकारिणी सदस्य और सलाहकार समिति का गठन
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ. कुमकुम सिन्हा, नवनीत सिन्हा, अमित सिन्हा, ज्योति शंकर प्रसाद, आशीष, अनुराग श्रीवास्तव, राजेश सिन्हा, अनुराग सिन्हा और बबीता सिन्हा को शामिल किया गया.इसके साथ ही अमित सहाय, श्वेता सिन्हा, मधु वर्मा, एन के तनेजा, ऋचा संतोष, रमोला, तनिष्क श्रीवास्तव, शुभम सिन्हा और अर्णव सिन्हा को सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया.
आगामी रक्तदान शिविर और मन्दिर में प्रतिमा स्थापना
बैठक में आगामी 20 अप्रैल को आयोजित रक्तदान शिविर की तैयारियों पर भी चर्चा की गई. इसके अतिरिक्त, मन्दिर में एक नई प्रतिमा की स्थापना को लेकर भी विचार विमर्श किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।